वन्दना झा
समस्तीपुर:- बिहार बंद के दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में अपने झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लिए जुलूस निकाला। वहीँ जनविरोधी सीएए व एनआरसी के खिलाफ जुलूस ओवरब्रिज चौराहा पहुंचकर महागठबंधन के सड़क जाम में शामिल हो गया।
जाम के दौरान महागठबंधन की ओर से सभा को भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, ब्रजकिशोर सिंह चौहान, अशोक राय, राजकुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद जावेद, सरफराज अहमद, सुखलाल यादव, सुनील कुमार सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि जब तक सीएए- एनआरसी पूरी तरह से मोदी सरकार वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। भाकपा माले एवं भाकपा माले से जुड़े इनौस, आइसा किसान महासभा, इंसाफ मंच, खेग्रामस, ऐपवा आंदोलन के अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर इस लड़ाई को नेतृत्व करेगा।