आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए जनसहभागिता आवश्यक।
पद्माकर लाल,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर:- मैथिल कोकिल विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम मेंं सांतवा विद्यापति राजकीय महोत्सव इस बार ऐतिहासिक होगा। तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव आगामी 10 से 12 नवम्बर तक मनाया जाएगा। स्थानीय पंचायत समिति भवन के सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि महाकवि विद्यापति मिथिलांचल ही नहीं अपितु देश के महान धरोहर थे।
इनकी भूमि पर राजकीय स्तर पर मनाए जाने वाला महोत्सव ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक आलाधिकारियों व स्थानीय गणमान्य सामाजिक – राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गयी। इसकी अध्यक्षता डीएम व संचालन एसडीएम विष्णुदेव मंडल ने किया । बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया गया।
उपस्थित लोंगों ने पूर्व की भांति ही अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।इसमें सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा,पार्श्व गायक उदित नारायण ,मैथिली ठाकुर आदि के नामों पर विचार करने की बात कही गयी । इसके अलावा समारोह स्थल पर भव्य पंडाल, साउंड सिस्टम, अतिथी आवासन, स्वच्छता,प्रमुखता से प्रचार-प्रसार ,भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन, स्थानीय स्कूली छात्रों के द्वारा रंगोली, क्विज, भाषण आदि प्रतियोगिता का बेहतर आयोजन कराने सहित सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही विद्यापति स्मारिका का प्रकाशन करने का भी निर्णय लिया गया।
डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा ने आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए स्थानीय लोंगों से सहयोग का आह्वान करते हुए जानकारी दी कि महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों के अलावे विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, कला संस्कृति मंत्री, जिले के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष आदि गणमान्य लोंगों को आमंत्रित किया जाएगा ।
मौके पर एडीएम राजीव रंजन, उप विकास आयुक्त वरूण कुमार मिश्रा, डीआरडीए निदेशक पूनम कुमारी,एसडीएम विष्णुदेव मंडल,प्रशिक्षु आरडीओ प्रकृति नैनन,डीसीएलआर ज्ञानेंद्र कुमार, डीएसपी कुंदन कुमार,बीडीओ गंगा प्रसाद सिंह,वीरेन्द्र कुमार सिंह,सीओ अजय कुमार,अमरनाथ चौधरी, सीडीपीओ डा.सुनीता कुमारी,बीईओ शबनम कुमारी,
थानाध्यक्ष शिवजी पासवान,जदयू राज्य परिषद सदस्य धीरेन्द्र कुमार सिंह,पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि,साहित्यकार डा.सुधीर प्रसाद सिंह सुधीर,चांद मुसाफिर,मुखिया प्रेमशंकर सिंह,दिनेश प्रसाद सिंह,बिपीन कुमार राय, समाजसेवी हरिश्चंद्र पोद्दार,सुनील कुमार बमबम, संजीव कुमार बेनी,कैलाश पासवान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार समीर, संजीव कुमार बेनी,सुनील कुंवर,उपमुखिया धर्मराज सिंह चैतन्य,चतुरानन गिरी,रत्न शंकर भारद्वाज, रामानंद गिरी आदि मौजूद थे।