समस्तीपुर:- पंचायत आम निर्वाचन 2021 कार्मिक कोषांग द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु प्रथम अपॉइंटमेंट पत्र सभी पदाधिकारियों और कर्मियों हेतु जारी किया गया है।
*प्रथम प्रशिक्षण:-* 06/09/2021 से 13/09/2021 तक एसएस हाई स्कूल मुक्तपुर, समस्तीपुर में आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पदाधिकारी और कर्मी अपने साथ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की छायाप्रति पर अपना पिन अंकित कर लायेंगे। वहीं कार्मिक कोषांग के कर्मियों द्वारा उन्हें वांछित कागजात ले लिजायेगी।
निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किए गए वैसे पदाधिकारी व कर्मी जिन्होने अपनी स्वयं के विकलांगता या अस्वस्थता संबंधी समस्याओं के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्ति हेतु आवेदन दिया है, उनके स्वास्थ्य जांच हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन अपर समाहर्ता समस्तीपुर की अध्यक्षता में किया गया है।
मेडिकल बोर्ड, अनुमंडल कार्यालय, समस्तीपुर सदर परिसर स्थित ग्राउंड फ्लोर पर दिनांक 11/09/21 से 14/09/21 तक 11 बजे पूर्वाहन से 4 बजे अपराहन तक कार्यरत रहेगा।
सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अपने दावे के निराकरण हेतु उक्त मेडिकल बोर्ड के समक्ष स्वास्थ्य जांच हेतु निश्चित रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
अनुपस्थित रहने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जा सकेगा, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। इससे की जानकारी नोडल कार्मिक कोषांग सह स्थापना उप समाहर्ता ऋषव राज ने प्रेस की दी।