*क्राई चाइल्ड राइट्स एंड यू अमेरिका के सहयोग से मोबाईल पुस्तकालय का संचालन, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- जिले के जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अख्तियारपुर कार्यालय पर संचालित पुस्तकालय सह अध्ययन केन्द्र में पुस्तकों के साथ आनंदमयी वातावरण में बच्चे, किशोर-किशोरी और युवा।

इस पुस्तकालय का आज क्वेस्ट एलायंस के सहयोग से जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा वर्चुअल भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी नें सुदूर ग्रामीण इलाके में कोविड के दौरान बच्चों के मनो सलामति के लिए किए जा रहे इस पहल की सराहना की।

वहीं जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अपने सहयोगी संस्था क्वेस्ट एलायंस के सहयोग से आनंदशाला कार्यक्रम, युवाओं के लिए पुस्तकालय सह अध्ययन केन्द्र तथा क्राई- “चाइल्ड राइट्स एंड यू” अमेरिका (CRY-“CHILD RIGHTS AND YOU”, America) के सहयोग से मोबाईल पुस्तकालय का संचालन कर रही है।

इस अवसर पर समन्वयक अर्चना कुमारी, वरिष्ठ साथी रविन्द्र पासवान, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गौरी शंकर चौरसिया, संस्थापक सचिव सुरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी, बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी, शीतल कुमारी, दृष्टि ओबेराय सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment