*मेगा अभियान के लिए जिले को मिली 18000 कोविशील्ड वैक्सीन व 24000 कोवैक्सीन का वैक्सीन, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

वंदना झा,

मधुबनी:- जिले में गुरुवार को शहरी क्षेत्र सहित 129 सत्र स्थानों पर टीकाकरण किया गया। जिले के 89 सत्र स्थल पर कोविशील्ड व 38 सत्र स्थल पर कोवैक्सीन का टीकाकरण किया गया। जिसमें शहरी क्षेत्र  में कोवैक्सीन से टीकाकरण किया गया। मेगा अभियान के लिए जिले में कोविशील्ड की 18000 डोज तथा कोवैक्सीन की 24000 डोज वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी। स्वास्थ्य विभाग जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अब लोगों को विश्वास हो रहा कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है।

इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस०के० विश्वकर्मा ने अभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों में मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले में शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है।

*समय पर दूसरा डोज लेना जरूरी: डीआईओ:-*
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस.के. विश्वकर्मा ने कहा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सहयोगी संस्था, मीडिया व अन्य विभागों के सामूहिक प्रयास से लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता हुई है और लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। यह बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि लोग टीका लगाकर ही कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं।

उन्होंने कहा लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए टीका की  दोनों डोज लेना जरूरी है। कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिनों के अंतराल पर लगायी जाती है। कोविड-19 की दूसरी डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दी जाती है। लोग टीका की दोनों डोज लगाकर ही ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 टीका की दोनों डोज लगानी चाहिए।

*अभियान की सफलता से बढ़ा कर्मियों का उत्साह:-*
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस०के० विश्वकर्मा का  कुशल नेतृत्व व बेहतर मार्गदर्शन अभियान की सफलता में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ।  स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, आशा कर्मियों ने अभियान को सफल बनाने में जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की। इसका नतीजा रहा कि जिले में संचालित मेगा टीकाकरण अभियान अप्रत्याशित रूप से सफल साबित हुआ। इससे अभियान को सफल बनाने में जुटे कर्मियों का उत्साह व मनोबल ऊंचा हुआ है।

*जिले में 31.43 लाख लोगों का होना है टीकाकरण:-*
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस० के० विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में 31 लाख 43 हजार 919 लोगों का टीकाकरण किया जाना है व जिसमें अब तक 8 लाख 43 हजार 267 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वहीं शहरी क्षेत्र के सभी 30 वार्डों में 92 से 95% लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 1,12,598 लोगों को टीकाकृत करना है। लक्ष्य के विरुद्ध 1,04,006 लोगों को प्रथम डोज तथा 15,449 लोगों को दूसरा डोज का दिया जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment