वंदना झा,
समस्तीपुर:- महंगाई के खिलाफ राजव्यापी कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर प्रखंड राजद के तत्वावधान में राजद कार्यकर्ताओ ने जितवारपुर चांदनी चौक से विशनपुर चौक तक साइकल, तांगा, ठेला, रिक्सा व गैस सिलेंडर के साथ विरोध मार्च किया, केन्द्र सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाए। वहीं विशनपुर चौक पर आयोजित सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद प्रदेश प्रवक्ता सह स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि महंगाई की मार से आमजन त्रस्त हो गया है। पेट्रोल डीजल सहित कई सामग्री की कीमत आसमान छू रहा है। किसान परेशान है। छात्र बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि डीजल से जुड़ा पूरी तरह से किसान की खेती का है। ऐसे में किसान के सामने परेशानी है। बेरोजगारी भी बढ़ गई है। शराबबंदी के बावजूद शराब बिक रहा है। इसलिए राजद इन मुद्दों को लेकर दो दिवसीस आन्दोलन कर रही है।आगे कहा कि लोगों के सामने महंगाई की वजह से दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल साबित हो रहा है। पेट्रोल की कीमत 100 को पार कर चुका है तो डीजल भी शतक की ओर अग्रसर है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार सत्ता संरक्षण और विस्तार में मस्त है।
वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व ग़रीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है। इस ज़ालिम सरकार का मुखरता से विरोध किया जाना चाहिए। पार्टी जनहित को देखते हुए अपना रोल निभा रही है। जनता की परेशानी को देखते हुए राजद विरोध प्रदर्शन कर रही है।
इस कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया गया। इस कार्यक्रम को विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, मुखिया चन्दन कुमार राय, मुखिया मुकेश कुमार राय, समाजसेवी प्रेम कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव, युवा राजद के जिला महासचिव प्रिंस यादव, सरपंच विष्णु राय, जिला राजद नेता प्रमोद पंडित, जिला महासचिव रामकुमार राय, राजद प्रखंड सचिव परमानन्द राय, जिला राजद नेता रविन्द्र कुमार रवि,
ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, मुकेश यादव, सुमन कुमार, हीरा यादव, रौशन कुमार, मो० आसिफ इकबाल, रंजीत कुमार रम्भू, संतोष यादव, राजू झा, सत्यनारायण राय, विनोद महतो, शिवजी महतो, भाकपा अंचल मंत्री रामऔतार ठाकुर तथा माले नेता राजू यादव सहित आदि मौजूद थे।