*ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जा रहा हैं टीकाकरण महाभियान। हर खबर पर पैनी नजर* इंडिया पब्लिक न्यूज…

RSJ/DESK

दरभंगा:- जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत आज ग्रमीण क्षेत्र के लोगों को टीका दिया जा रहा है। इसके तहत प्रखंडों में 127 टीकाकेन्द्र बनाये गए हैं। वहीं सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू किया गया। अभियान को सफल करने के लिए डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश  दिए और कहा कि अभियान के तहत दिये गये लक्ष्य को हर- हाल में पूरा करना होगा। दिये गये लक्ष्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को इसकी पूरी तैयारी कर लेने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को अपने आवंटित प्रखण्डों में जाकर टीकाकरण की तैयारी करवा लेने तथा टीकाकरण दिवस को अपने प्रखण्ड में रहकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस अभियान में वैक्सीन कोरियर द्वारा टीकाकरण केन्द्र पर टीका पहुँचाया जाएगा। सत्र स्थल के लिए प्रतिनियुक्त ए.एन.एम., वेक्सीनेटर सीधे अपने केन्द्र पर जाएंगे, ताकि टीकाकरण में विलम्ब न हो, हर हाल में पूर्वाह्न 09ः00 बजे टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र पर सेविका को भी टैग किया जाएगा, जो भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगी। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक टीम के साथ 01 डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को टैंग करने के निर्देश दिया। इसके लिए प्रखण्ड में उपलब्ध सभी ऑपरेटरों का प्रयोग किया जा सकता है। टीकाकरण को लेकर जीविका दीदी, स्थानीय शिक्षक, आशा व सेविका के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।


*कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन का दिया निर्देश:-*
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० ए० के० मिश्रा ने बताया कोरोना टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत कर्मियों को हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन का निर्देश दिया गया है। कहा गया है किसी भी प्रकार से सत्र स्थानों पर लाभार्थियों की संख्या बढ़ने पर आपाधापी की स्थिति ना हो, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कर्मियों को कहा गया है। साथ ही टीकाकरण से जुड़े कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य जरूरी उपाय करने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार से कोरोना संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके। वहीं लोगों को भी मास्क पहनकर टीका लेने की अपील की है। इसे लेकर सत्र स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
*पहले दिन 6068 लोगों को दिया टीका:-*
गुरुवार से अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का महाभियान शुरू किया गया। पहले दिन 79 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रथम दिन संचालित टीकाकरण महाभियान के तहत शहरी क्षेत्र में गुरुवार को 6068 लोगों को कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन की डोज दी गई। विभाग की ओर से 77 सौ लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था। शहरी क्षेत्र के 26 टीकाकरण स्थलों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। सभी सत्र स्थलों पर तीन सौ डोज भेजा गया था। चार जगहों पर सौ फीसदी  टीकाकारण किया गया। इसमें जीएन मंदिर शुभंकरपुर, लक्ष्मण  पीडी मध्य विद्यालय, सरस्वती कन्या पाठशाला गुल्लोबाड़ा व एंजेल हाई स्कूल भीगो शामिल हैं। सुबह 09:30 बजे से शाम 06:30 बजे तक लाभार्थियों को वैक्सीनेट किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह की अपेक्षा दोपहर बाद लोग टीका लेने के लिये सत्र स्थलों पर पहुंचे। बता दें कि शुक्रवार से ग्रामीण इलाकों में यह अभियान चलाया गया। इसे लेकर  विभागीय तैयारी पूरी हो चुकी है।

*कोरोना से बचाव के लिए लें टीका:-*
कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार के साथ ही विभागीय प्रोटोकॉल का अनुपालन करें, मास्क पहनें, हाथ को लगातार साबुन से साफ करें, बिना ज़रूरत के बाहर न निकलें, अतिआवश्यक होने की स्थिति में ही बाहर निकलें, भीड़ भाड़ में न जाएं, लाकडाउन छुटने के बावजूद सतर्कता ज़रूरी है। कोरोना का खतरा बरकरार है। हर हाल में कोरोना से बचाव के लिए टीका ज़रूर लें। किसी प्रकार की चिकित्सकीय मदद के लिए निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सम्पर्क करें।

Related posts

Leave a Comment