रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। जहां कल उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव गड्ढे में फेका हुआ बरामद हुआ था। वहीं आज फिर मथुरापुर ओ० पी० के सारी गांव में सरसों के खेत में एक युवती की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।
ग्रामीणों की सूचना पर मथुरापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। युवती के शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई। देखते ही देखते वहां पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई।
बातादे की सारी पंचायत स्थित सरसों के खेत में घास छीलने गई महिलाओं के द्वारा एक लड़की की संदेहास्पद स्थिति में शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
वहीं शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मैट्रीक या इंटर की छात्रा है जिसका कथित तौर पर रेप कर हत्या के बाद शव को अन्यत्र से लाकर यहाँ फेंक दिया गया है।
वहीं भाकपा नेता ने इस भयावह कांड की निंदा करते हुए समुचित जांच कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान, खेग्रामस के जिला सचिव जीवछ पासवान, महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने पुलिस प्रशासन से किया है।
वहीं नेताओं ने बयान जारी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने, बढ़ते हत्या- अपराध पर रोक लगाने अन्यथा आंदोलन चलाने की जानकारी प्रेस को दिया है। समाचार लिखे जाने तक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है।