रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के नगर भवन में जिला प्रशासन की ओर से पैक्स चुनाव 2021 के लिए मतदान दल पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण को दो पालियों में चलाया गया। इसकी शुरुआत मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार ने किया एवं बिंदुवार सभी तथ्यों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम के मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय भारती,
मास्टर प्रशिक्षक सतीश कुमार यादव, अनुपम कुमार सिन्हा एवं तनवीर आलम ने सहयोग किया। वहीं प्रथम पाली में पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान पूर्व मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात सभी बारीकियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर मतपेटी को खोलने, सीलिंग करने की व्यवस्थाओं को बताया गया। उसके बाद स्टेट्यूटरी एवं नन स्टैचुटरी पैकेट, थर्ड पैकेट, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, घोषणा, मतपत्र लेखा, पेपर सील लेखा, चालान आदि संधारण करने की प्रक्रियाओं को विस्तार से बताया।
वहीं प्रशिक्षण के अंत में हैंडस ऑन ट्रेनिंग करवाया गया। जिसके तहत सभी मतदान पदाधिकारियों ने मतपेटी को खोला एवं बन्द किया।