रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के दुबहा पंचायत के मोहनापर गांव के लोगों को शीघ्र संपर्क पथ बनने का रास्ता साफ हुआ।
विदित हो कि मोहनापार गांव में स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिह ने वर्षों से लंबित सड़क के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक कर निजी जमीन के स्वामी से इस सम्पर्क पथ के लिए स्वेच्छा से अपनी जमीन देने के लिए सहमत किया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह को सम्मानित किया। मौके पर पूर्व मुखिया योगेंद्र राय,मनोज कुमार सिंह,राजेन्द्र राय,संजय राय,प्रमोद कुमार,रजनीश कुमार,दक्षिणी मंडल संयोजक शम्भू राय,रवीश कुमार सिंह,अजिताभ कुमार आदि शामिल थे।