रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका को लेकर ब्रजविलास राय जितने चर्चित रहे, उससे कम उनकी अनुशासनप्रियता भी विख्यात रही। वह स्थानीय राजनीति में भी उसी प्रकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे। उक्त बातें विधायक राजेश कुमार सिंह ने जलालपुर गांव में आयोजित एक स्मृति समारोह में शिक्षाविद् एवं स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व० ब्रजविलास राय एवं उनकी पत्नी शांति देवी की आवक्ष प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर मुख्य अतिथि ने कही।
वहीं विधायक ने स्थानीय राजनीति और शिक्षक समाज में ब्रजविलास राय तथा उनकी धर्मपत्नी के अतिरिक्त परिजनों की उपस्थिति को भी रेखांकित किया। वहीं विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने कहा कि वे मोहिउद्दीननगर उच्च विद्यालय के संस्थापक शिक्षकों में रहते हुए भी अपनी पहचान के लिए संघर्षरत रहे और स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में भी उनकी भूमिका की ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है।
इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ० एज्या यादव, पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन, पूर्व विधान पार्षद राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, एसडीएम जफर आलम, डीएसपी विजय कुमार, बीडीओ रामपुकार यादव, बीइओ मंजु सिंह, अश्विनी कुमार आलोक, मनोज प्रसाद सुनील, जवाहरलाल राय, कमलकांत राय, सदानंद राय, प्रो हरिनारायण सिंह हरि,
रामनिहोरा राय, रामानंद सिंह, सुजीत भगत, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, वंशमणि राय, द्वारिका राय सुबोध,भाई रणधीर, डॉ सुरेन्द्र राय, बीरेन्द्र कुमार अजय ने ब्रजविलास राय को अपने समय की विभूति बताते हुए स्थानीय लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भूपेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। वहीं संचालन इंतखाब आलम ने किया।