रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में स्वच्छता साक्षरता अभियान के तहत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के द्वारा गोविंदपुर खजूरी पंचायत के महाबलीपुर गांव में जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु की अध्यक्षता में किया गया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है। इसलिए पहले शौचालय फिर देवालय बनाए। खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती है। उन्होंने सभी लोगों को शौचालय बनवाने एवं उसका सही उपयोग करने पर बल दिया तथा सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने की जानकारी भी दिया गया।
नाबार्ड द्वारा अपने सहयोगी संस्था अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन एवं दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से कल्याणपुर प्रखंड के गोविंदपुर खजुरी एवं मुक्तापुर पंचायत, विभूतिपुर प्रखंड के शिवनाथपुर तथा उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर गांव में 200 घरों का ग्रास रूट सर्वे कराया गया।
जिसमें शौचालय की उपलब्धता, शौचालय मरम्मत की आवश्यकता, पानी की उपलब्धता एवं बाथरूम आदि का उपयोग तथा अनुपयोग के बारे में जानकारी इकट्ठा की गयी, जो वित्त विभाग को सौंपी जाएगी। तत्पश्चात नाबार्ड की पुर्णवित्त ऋण योजना के माध्यम से सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मौके पर एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन औसेफा के निदेशक देव कुमार ने किया।
इस मौके पर सरपंच उपेंद्र राम, मुखिया प्रतिनिधि ललितेश्वर प्रसाद, उप मुखिया उपेंद्र राम, डीएसपीके के सचिव महेश कुमार, संस्था के कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, एनिमेटर सोनी कुमारी,
सीएलएफ सचिव रूही तबस्सुम, ज्योति कुमारी, चंचला देवी, रेखा देवी, वंदना कुमारी, नीलम देवी, पूनम देवी, सुभद्रा कुमारी, रमेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।