*पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने किया थाने का निरीक्षण, थानाध्यक्ष को दिया कई दिशा-निर्देश। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने वार्षिक निरीक्षण को लेकर हसनपुर थाना पहुंचे। थाना परिसर में पुलिसकर्मियों व अधिकारियों से गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में बैठकर कागजातों को खंगाला। इस दौरान उन्होंने कांडों से संबंधित अग्रेतर कार्रवाई के संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी से जानकारी हासिल किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय रिपोर्ट व थाना की विधि-व्यवस्था के बारे में तहकीकात की। साथ ही अपराध नियंत्रण के अलावा थाना क्षेत्र में शराब के कारोबार व भंडारण पर रोक, वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित कांडों के निष्पादन, वाहन जांच अभियान व गश्ती में तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को दिया। वहीं इस दौरान प्रेस वार्ता करते हुए एसपी विकास बर्मन ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के तहत सबसे पहले यह देखा जा रहा है कि पिछले एक वर्ष में थाना क्षेत्र में सबसे बड़ी घटना में अनुसंधान की गति क्या है। इस तरह की घटनाओं में विशेष रूप से अनुसंधान करने के लिए संबंधित अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया जाएगा। लंबित कांडों की समीक्षा की जा रही हैं। लंबित शराब के मामले में क्या कार्रवाई हुआ हैं उसको देखा जा रहा है और उसका जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में क्षेत्र का भर्मण किया तथा थाना का निरक्षण किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हैं,उन्होंने कहा कि चौकीदार अपने क्षेत्र में शराब के निर्माण व बिक्री पर नजर रखेंगे अगर उनके क्षेत्र में बड़ी स्तर पर सूचना मिलती हैं और कार्रवाई होती हैं तो चौकीदार की लापरवाही मानी जायेगी और उन पर कार्रवाई होगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के अलावे एसआई सुरेश चंद्र पांडेय, अजीत कुमार,विजय सिंह,भरत पासवान,जीतू यादव,विशाल कुमार, मो० शकील, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment