Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी एवं मानपुरा पंचायत में रबी मौसम में कृषि विभाग के द्वारा चलाये जा रहे भिविन्न योजना का प्रत्यक्षण का किट/बीज, आंनद ट्रेडिंग कम्पनी, सरायरंजन के द्वारा कृषि समन्वयक पंकज कुमार की उपस्थिति में योजना में चयनित सभी किसानों के घर पर (होम डिलीवरी) बीज/किट पहुँचाया गया। कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा इच्छुक किसानों को जो होम डिलीवरी से बीज प्राप्त करना चाहते है, उनका ऑनलाइन आवेदन किया गया था। तत्पश्चात बीज वितरण में होम डिलीवरी शुल्क 2 रुपये प्रति किलो बीज की दर से संबंधित प्रतिष्ठान को शुल्क जमा कर एवं ओ०टी०पी० आने के बाद मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना गेंहू एवं मसूर,जीरो टिलेज गेंहू, मसूर प्रत्येक्षण आदि योजनाओं का बीज किसानों के घर पर पहुँचाया गया है। होम डिलवरी का लाभ लेने वाले में कृषक बेबी देवी, मिना देवी,लक्ष्मी देवी, मनीष कुमार, रामनाथ राय, राहुल कुमार, नवनीत कुमार, मनोज कुमार राय, दीपक कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, चंद्रदेव राय, मो०अफरोज अहमद, मो०आशिक, मो०तमने, संतोष कुमार झा, गंगा देवी आदि अनेकों किसान ने सरकार के इस व्यवस्था का लाभ लिया। वहीं किसान बैधनाथ राय, मनीष कुमार आदि के द्वारा कहा गया कि देश मे बिहार ही ऐसा पहला राज्य है जहाँ किसानों को खेती करने के लिए बीज एवं उपादान कृषि विभाग के द्वारा घर तक पहुँचाया जा रहा है।ऐसी व्यवस्था से किसान के समय की बचत होगी जिससे वह अपने कृषि कार्ये में अधिक समय दे कर उत्पादन बढ़ाने में देश का सहयोग कर संकेंगे।