नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर को रविवार को अपने खेत जोतवाने जाने के क्रम में कुछ ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर रोक कर मारपीट व पैसे छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं मारपीट की सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की बात कही गई है। इस संदर्भ में राजद प्रखंड अध्यक्ष ने ग्रामीण प्रेमलाल साह, ब्रजेश कुमार साह सहित दस लोगों पर डंडा, रॉड से मारपीट करने, गला में गमछा बांध कर गला घोटने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए जान माल का खतरा होने का अंदेशा जताया है।
*राजद प्रखंड अध्यक्ष ने जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार:-*
नामापुर गांव निवासी राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन में ग्रामीण राम प्रसाद सहनी सहित दो लोगों पर नशा पान कर आए दिन घर पर चढ़ कर गाली गलौज करते हुए पूरे परिवार सहित जान से मारने कि धमकी देने की बात बताई है। वहीं चकमेहसी थानाध्यक्ष मो० खुशबुद्दीन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।