Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के भुसवर पंचायत के वार्ड संख्या- 11 में बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हजारों की नुकसान आम उपभोक्ताओं को हुई। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। लोग सड़क पर उतर कर विभाग के इस रवैये को लेकर विरोध जताने की बात कह रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में ट्रांसफार्मर से महज 10 मीटर की दूरी पर पोल से बिजली की तार गिर गई। एकाएक वोल्टेज बढ़ गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी। लेकिन बिजली विभाग इस पर संज्ञान लेना उचित नहीं समझा। जिसके कारण लोगों के बल्ब, मोटर, टीबी , स्टेबलाइजर, इन्वोटर जल गई। लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं एसएफआई के छात्र नेता केशव झा ने लोगों को आश्वासन दिया कि समस्या को जल्द से जल्द सुना जाएगा। यदि इस पर विभागीय पदाधिकारी अमल नहीं करते हैं, तो एसएफआई के बैनर तले लोगों के साथ सड़क पर आएगी। मौके पर रामाश्रय झा, मदन झा, पवन, आनंद झा, सिंटू झा, पंकज झा, रामनंदन ईश्वर, गौरी झा, नरेश झा सहित दर्जनों लोग विभाग के ऊपर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।