*दुकान का सटर काट कर लाखो की चोरी। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के आदर्श थाना ताजपुर क्षेत्र के निमचौक दरगाह रोड में स्थित अजय इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में बीते रविवार की रात्रि सटर काट कर चोरों ने लाखो रुपये की कीमती समानो की चोरी कर लिया। इस घटना के संबंध में मोतीपुर निवासी पीड़ित दुकानदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह रात्री में दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में चोरों ने सटर काट कर उसमे रखे नया मोबाइल, लैपटॉप, एलसीडी होम थिएटर एवं अन्य कीमती समान सहित लगभग पांच लाख से अधिक मूल्यों का सामान चोरी कर लिया गया है।

घटना की जानकारी दुकानदार को सोमवार की सुबह दुकान खोलने पर हुई। वहीं दुकानदार के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना से सम्बंधित लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमे दुकान से मोबाइल, लेफटॉप, एलसीडी, होमथ्रियेटर एवं अन्य सामानों की चोरी होने की बात बताई गयी है, जिसकी जांच चल रही है।

Related posts

Leave a Comment