वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कार्यकर्ताओ के साथ आज रविवार को मजदूर अधिकार दिवस के तहत समस्तीपुर शहर के धरमपुर चौक पर थाली बजाया। इसके बाद केंद्र व राज्य सरकारों पर हमलावर राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में गरीब का पेट खाली है। देश में 12 करोड़ कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं। बिहार में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में डिजिटल रैली का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण के काल में परेशान जनता की सहायता करना चाहिए था।
वहीँ श्री शाहीन ने पुलिस विभाग द्वारा बेरोजगार श्रमिकों द्वारा अपराध की आशंका को लेकर जारी पत्र का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पत्र के लिए माफी मांगनी चाहिए। आप अगर गरीबों का सम्मान नहीं कर सकते है तो अपमान भी नहीं कीजिए। इस मौके पर राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, सरपंच बेबी साह, राजद के पूर्व जिला सचिव राकेश यादव, राजद नेता सुरेश राय, अरविन्द राय, अशोक साह सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।