*विभूतिपुर पैक्स निर्वाचन 2019 को लेकर चुनाव की अधिसूचना जारी।विनय भूषण की रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार। हर खबर पर पैनी नजर।*

विनय भूषण की रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- विभूतिपुर पैक्स निर्वाचन 2019 को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 29 पैक्सों के निर्वाचन संबंधित सूचना प्रपत्र ई-1 का प्रकाशन चिह्नित स्थलों पर सम्यक रूप से करते हुए इसकी जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी को दी गई है | इस आशय की जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ धीरज कुमार ने दी | बताया कि ग्राम पंचायत राज भरपुरा पटपारा के 1175 वोटर के लिए पंचायत में 2 मतदान केन्द्र, वाजिदपुर बम्बैया के 1585 वोटर के लिए 3, महिषी के 2835 वोटर के लिए 5, केराई के 1600 वोटर के लिए 3, चकहबीब के 1685 वोटर के लिए 3, मुस्तफापुर के 1037 वोटर के लिए 2, कल्याणपुर उत्तर के 2100 वोटर के लिए 3, महमदपुर सकडा के 1298 वोटर के लिए 2 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं |

उसी प्रकार से टभका के 1484 वोटर के लिए 3, खास टभका उत्तर के 1279 वोटर के लिए 2, खास टभका दक्षिण के 4172 वोटर के लिए 6, चोरा टभका के 2365 वोटर के लिए 4, सुरौली के 1880 वोटर के लिए 3, गंगौली मंदा के 1397 वोटर के लिए 2, साखमोहन के 668 वोटर के लिए 1, देसरी कर्रख के 752 वोटर के लिए 2, पतैलिया के 1051 वोटर के लिए 2, भूसवर के 1040 वोटर के लिए 2, विभूतिपुर उत्तर के 2100 वोटर के लिए 3, विभूतिपुर पूरब के 1125 वोटर के लिए 2, नरहन के 1130 वोटर के लिए 2, बोरिया के 850 वोटर के लिए 2, महथी दक्षिण के 2832 वोटर के लिए 5, महथी उत्तर के 1685 वोटर के लिए 3, सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण के 1240 वोटर के लिए 2, सिंघिया बुजुर्ग उत्तर के 971 वोटर के लिए 2, बेलसंडीतारा के 616 वोटर के लिए 1, आलमपुर कोदरिया के 1808 वोटर के लिए 3 और कल्याणपुर दक्षिण के 2214 वोटर के लिए पंचायत में 4 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं | जहां वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे | उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया आगामी 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर, संवीक्षा 3 से 4 दिसम्बर, नाम वापसी/प्रतीक चिह्न का आवंटन 6 दिसम्बर, मतदान 13 दिसम्बर और मतगणना 14 दिसम्बर को होना प्रस्तावित है |

Related posts

Leave a Comment