*सही जीवन की राह दिखाता हैं राष्ट्रीय सेवा योजना:- डा० रहमतुल्लाह। हर खबर पर पैनी नजर।*

बिहार डेस्क

पटना:- बिहार निर्देशानुसार राष्टीय सेवा योजना के अर्न्तगत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ० मो० रहमतुल्लाह ने की। कार्यक्रम का उद्धाटन ल० ना० मिथिला विष्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक बैठा ने की मुख्य अतिथि बी० एस० एन० एल० के महाप्रबंधक कमलेश कुकरंती थे। विषिष्ट तिथिति उपमहाप्रवंधक अशोक कुमार डिप्टी सिविल सर्जन डॉ0 अशोक कुमार सिंह, दरभंगा राष्ट्रीय क्लब के सचिव अशोक कुमार चौधरी रूप में थे।

विशेष शिविर का उद्धाटन करते हुए ल० ना० मिथिला विश्विद्यालय दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक बैठा में कहा शैक्षणिक एवं ब्यक्त्वि के विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की काफी भुमिका होती है। सात दिवसीय शिविर के सफल संचालन के वाद विश्विद्यालय और विश्विद्यालय के वाहर स्वयसेवको की अहर्त्ता बनती है। अतः शिविर स्वयं सेवकों के लिए आवश्यक है।


महाप्रबंधक कमलेश ने सम्बोधि करते हुए कहा कि मुद्धा समाज एवं देश निर्माण के लिए आवश्यक है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वमं के विकास के वाद देष भंव है प्रधानाचार्य डॉ० मो० रहमतुल्लाह ने कहा स्वच्छता से आत्मविष्वास बढ़ती है। इस सात दिवसीय शिविर में स्वच्छता, पोषाहार, स्वास्थ एवं सफाई यातायत व्यवस्था सड़क नियमों का पालन मतदान जागरूकता अभियान मुख्य मुद्दे होगें समाज और देश को स्वच्छ बनाने में कर व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए।


डिप्टी सिविल सर्जन डॉ० अषोक कुमार सिंह ने स्वयं सेवक को आन्तरिक सफाई और वाहरी सफाई निर्मार्ण में सहायक होते है। सिविल सर्जन द्वारा मेडिकल किट एवं साफ रहने एवं सफाई रखने के लिए आवष्यक दिर्नेष दिए। रोटरी क्लब के सचिव अषोक चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोटरी क्लब के कार्यक्रम साक्षा कर समाज सेवा को करने और जन जन तक पहुँचाने में सहायक होगें। जर्मनी से शिक्षा प्राप्त ई० अमेभ विक्रम ने बच्चों के बीच विताए कामों एवं अनुभवो को साझा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सलहाकार समिति के सदस्य डॉ० बिन्दु चौहान ने कहा स्वच्छता एवं स्वास्थ अभियान क्रान्तिकारी कदम है। इस अभियान का उदेष्य भारत स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है। विकास राष्ट्रीय योजना के कार्यक्रम पदाकधकारी डॉ० अशोक कुमार सिंह ने कहा सात दिवसीय शिविर स्वयं सेवकों के लिए प्रेरणासो्रत्र होगा। एक सौ से ज्यादे स्वयं सेवक ने भाग लेकर स्वच्छता, स्वास्थ, सफाई, मतदान अभियान के लिए प्रतिबठ्ठता दिखाया।

शिविर के उद्धाटन सत्र को उपमहाप्रवंधक डॉ० अशोक कुमार, डॉ० अनिल कुमार सिंह, डॉ० मजू सिंह, डॉ0 रामावतार प्रसाद, डॉ० अनिरूद्ध कुमार, डॉ० अभिषेक राय, डॉ० मनसा कुमारी सुलतानियाँ, डॉ० खालिद सज्जाद, डॉ० अनुराधा, डॉ० शंभवी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हर्ष बर्द्धन कुमार सिंह, विभाकरण सिंह, प्रियदर्षी ग्रुप लीडर शुभम कुमार झा, पल्लवी कुमारी, साक्षी कुमारी, अमुता कुमारी, ओम प्रकाष सहित सैकड़ो छात्र छात्राए उपस्थित थे। उद्धाटन समारोह का धन्यावद व भाषण इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० राकेश रंजन सिंहा ने किया।

Related posts

Leave a Comment