*जिले मे लोकसभा उपचुनाव के अंतर्गत समाहरणालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा उपचुनाव के अंतर्गत समाहरणालय से दिव्यांग जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के सभी प्रखण्ड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ में सबको मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस रैली में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशिका कुमारी गायत्री दत्ता एवं पीसी केशव कुणाल, एवं नेहरू युवा केंद्र के कार्यपालक उमेश प्रसाद के द्वारा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया गया। जिसमें स्काउट गाइड के बच्चों ने गाजे- बाजे के साथ रैली में भाग लिया।

यह रैली समाहरणालय से निकल कर बस स्टैंड, काशीपुर, डीटीओ ऑफिस होते हुए पटेल मैदान में समाप्त किया गया। इस मौके पर संदीप कुमार, अंशु, रंजू, आशा, धर्मेंद्र, राजीव रत्न, कैलाश, ओम कुमार, निर्देश, सीमा, रवि, रोशन, पूजा, वंदना आदि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के साथ बड़ी संख्या में युवा क्लब के सदस्यों की भी उपस्थिति रही। वहीं इस कार्यक्रम में दर्जनों दृष्टिहीन, विकलांग बच्चें-बछियों ने अपनी सहभागिता दिखाई।

Related posts

Leave a Comment