*उम्मीदवारों ने आज अंतिम दिन नामांकन पर्चा भरा। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- समस्तीपुर लोकसभा 23 उपनिर्वाचन में किसके सर पर होगा सांसद का ताज। जिले में हो रहे लोकसभा उप चुनाव की तारीख तय होते ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने आज अंतिम दिन तक नामांकन पर्चा भरा है।

https://youtu.be/VKxZJ_nmDlI *यूट्यूब चैनल देखने के लिए लाइक, शेयर और कमेंट जरूर जरूर करें।*


यूट्यूब चैनल देखने के लिए लाइक, शेयर और कमेंट जरूर जरूर करें।

जिसमें टोटल 11 (ग्यारह) उम्मीदवारों ने आज नामांकन किया। एनडीए के दिग्गज उम्मीदवारों में प्रिंस राज (लोजपा) और महागठबंधन के डॉ० अशोक कुमार (काँग्रेस) है। वहीँ शशिभूषण दास (निर्दलीय), सूरज दास (निर्दलीय), विद्यानन्द राम (वाजिद अधिकार पार्टी), रंजू देवी (युवा क्रांतिकारी पार्टी), आशा देवी (आम अधिकार पार्टी), शैलेन्द्र चौधरी (निर्दलीय), निर्दोष कुमार (जन अधिकार पार्टी), अनामिका पासवान (आम जनमत पार्टी), आनन्द कुमार (अम्बेडकर पार्टी) टोटल 11 ने आज तक नामांकन किया हैं। यह सीट अप्रैल माह में चुनाव जीतने के बाद सांसद रामचंद्र पासवान के आकस्मिक मृत्यु के कारण खाली हो गया था। वहीँ स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज ने पिता की जीती हुई सीट पर अपना भाग्य आजमाने के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया हैं।

पिछले चुनाव में उनके पिता स्वर्गीय रामचंद्र पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ० अशोक कुमार राम को 2 लाख 50 हजार 574 वोटों से हराकर यह सीट पर अपनी जीत दर्ज किया था। वहीं इस उपचुनाव में प्रिंस राज का भी सामना काँग्रेस के डॉ० अशोक कुमार राम से ही चुनावी प्रतिद्वंद्विता करनी होगी।


यूट्यूब चैनल देखने के लिए लाइक, शेयर और कमेंट जरूर-जरूर करें।

https://youtu.be/x9otCm14Mlg *यूट्यूब चैनल देखने के लिए लाइक, शेयर और कमेंट जरूर-जरूर करें।*

अब देखना है कि प्रिंस राज अपने पिता के इस सीट को बचाकर रख पाते हैं या डॉक्टर अशोक कुमार यहां अपना जीत दर्ज करवा लेते हैं। क्या निर्दलीय समस्तीपुर का सांसद बनता है। 21 अक्टूबर 2019 को जिले में होगा मतदान। वहीं जिले में 24 अक्टूबर 2019 को होगा मतगणना।

Related posts

Leave a Comment