अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के डी वी के एन कॉलेज नरहन में विश्व स्तर पर चलाए जा रहे खेलकूद में जूड़ो कराटे का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामबालक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया, साथ ही इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक व मौजूद पत्रकार कर्मी को स्वागत किया गया। वहीं छात्रा में जूडो कराटे में मौजूद महिला कॉलेज समस्तीपुर के खिलाड़ी कंचन और डी वी के एन कॉलेज नरहन के खिलाड़ी सिहारी के बीच खेला गया जिसमें महिला कॉलेज के छात्रा कंचन कुमारी विजय हुई। जिसने ए एम डी कॉलेज पटोरी के सोनू कुमार विजय हुए। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर रजनी कांत झा स्वागत भाषण प्रोफेसर शशि शेखर द्विवेदी उद्घोषक डॉक्टर गौतम कुमार और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ कनकलाता सिंह ने किया।