*रक्त दान मानव जीवन का सबसे बड़ा दान:- गुंजन मिश्रा। हर खबर पर पैनी नजर।*


रमेश शंकर झा/ नंद कुमार चौधरी,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म सप्ताह दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमरन सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गुंजन मिश्रा किसानमोर्चा राष्ट्रीय सदस्य शशि आनन्द, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

यह कार्यक्रम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुंजन मिश्रा के अध्यक्षता में हुआ। वहीँ भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह पर रक्तदान का कार्यक्रम जागरूकता का कार्यक्रम है, जिससे रक्त की कमी नही हो। वहीँ युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में हर दिन हजारों की संख्या में लोग रक्त के अभाव में दम तोड़ देते हैं। आज के विज्ञान ने तरक्की तो किया चंद्रमा पर विज्ञान पहुंच चुका लेकिन रक्त का निर्माण नहीं कर सका जिसके लिए हम युवाओं को रक्तदान करना होगा।

रक्तदान कर रक्त के अभाव में दम तोड़ रहे वैसे लोगों को जीवन भी बचाने का दायित्व हम भारतीय युवाओं का है। इसलिए हम भारत के युवाओं से अपील करते हैं कि वह रक्तदान कर महा पुण्य के भागी बनेंगे। सबसे बड़ी बात इस कार्यक्रम में पार्वती देवी एवं इनके पति सुमित कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से रक्तदान कर लोगों से रक्तदान करने की अपील किया है।

इस रक्तदान करने में उजियारपुर सांसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के सहयोगी आलोक ठाकुर, कृष्ण बालक, डीके मोहन झा, रोशन यादव, धीरज सिंह, राजीव चौधरी, केशव कुमार पप्पू, पंडित रामकुमार, पुरुषोत्तम झा, प्रभात ठाकुर, चिन्मय चौधरी,

प्रह्लाद कुमार ,रौनक, गुंजन सिंह, जितेंद्र सिंह, त्रिलोकी ठाकुर, बलवंत सिंह राठौर, अभिजीत कुमार, सोनू बसंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, कुंज बिहारी कश्यप, त्रिलोकीनाथ झा, हर्ष चौधरी, राजेश कुमार, केशव मिश्रा सहित लगभग 80 लोगों ने रक्तदान किया।

Related posts

Leave a Comment