17 सितंबर 2019 को फॉल आर्मीवर्म के एकीकृत कीट प्रबंधन के लिए कृषि समुदाय और कृषि विस्तार प्रणाली के साथ सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन होगा।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में आगामी 17 सितंबर को फॉल आर्मीवर्म के एकीकृत कीट प्रबंधन के लिए कृषि समुदाय और कृषि विस्तार प्रणाली के साथ सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।उपरोक्त बातों की जानकारी आज डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० कुमार हर्षवर्धन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम डॉ० राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर बिहार में अखिल भारतीय संबंधित मक्का परियोजना दक्षिण एशिया जैव प्रौद्योगिकी केंद्र तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (प्रोजेक्ट सफल), नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस अवसर पर ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ डॉक्टर भागीरथ चौधरी, निदेशक दक्षिण एशिया जैविक प्रौद्योगिकी केंद्र, इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। पूर्वी निर्देशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान एवं सलाहकार दक्षिण एशिया जैविक प्रौद्योगिकी केंद्र नई दिल्ली डॉ० साईं दास इसके मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० रमेश चंद्र श्रीवास्तव कुलपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय करेंगे। इस कार्यक्रम के अवसर पर देश व विदेश के कई कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे।