,राज कुमार राय
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपनी कुर्सी पर पदस्थापित होते ही जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने – अपने प्रखंड के किसी बड़े कक्ष में बिस्वान से होने वाले भीसी फैसेलिटी को अविलंब स्थानांतरित कराये ताकि बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारी/कर्मी विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में सुगमतापूर्वक भाग ले सके। जिले के सभी अनुमण्लाधिकारी इस निर्देश का अनुपालन शीघ्रता पूर्वक सुनिश्चित कराएंगे।