*वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कर, लिया शपथ। हर खबर पर पैनी नजर।*

अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पोलटेकनिक के शिक्षकों, कर्मियों व छात्रों ने प्राचार्य सुबोध कुमार मेहता के नेतृत्व में वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कर शपथ लिया।

1.पृथ्वी के संरक्षण तथा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए सदैव कार्य करुंगा।
2.वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाऊंगा, इसे बचाउंगा तथा पेड़ पौधों के संरक्षण में सहयोग करूंगा।

  1. तालाब नदी एवं पोखर आदि को प्रदूषित नहीं करुंगा।
    4.जल का दुरुपयोग नही होने दूंगा एवं इस्तेमाल के तुरंत बाद सावधानी पूर्वक नल को बंद करुंगा।
  2. बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करुंगा तथा आवश्यकता नहीं रहने पर बिजली के बल्व, पंखा तथा अन्य उपकरण को बंद रखूंगा।
  3. कूड़ा कचरा को निर्धारित स्थान डस्टबीन में डालूंगा तथा अन्य लोगों से इसके के लिए अनुरोध करुंगा।
  4. अपने घर तथा स्कूल को साफ रखूंगा।
    8.प्लास्टिक/पालिथिन का उपयोग बंद कर कपड़े के थैले का उपयोग करुंगा।
  5. पशु पक्षियों के प्रति दया का भाव रखूंगा।
  6. नजदीक के कार्य के लिए साईकिल का उपयोग करुंगा या पैदल जाउंगा।
    11.आवश्यकता अनुसार कागज का उपयोग करूंगा इसका दुरुपयोग नहीं होने दूंगा।
    इस कार्यक्रम में प्रो० न्यूटन कुमार सिंह, प्रो० जयराम कुमार, डॉ कृष्ण कुमार, प्रो० आदर्श आनंद, प्रो० विश्वजीत कुमार, प्रो० दिनकर कुमार भारती, पवन कुमार सिंह, राजेश रंजन, वीर कुंवर सिंह, नीरज कुमार, वसंत सौरभ सहित अन्य सहकर्मी के साथ साथ सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment