राजकुमार राय पटना बिहार।
पटना:- पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी के सौ वर्ष पूरे होने पर रविवार को एक समारोह आयोजित किया गया । जिसमें शिरकत करते हुऐ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दर्द एक बार फिर से छलक गया। पुस्तकालय के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के सामने अपना यह दर्द छिपा नहीं सके, कि केंद्र सरकार में पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया गया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने पटना यूनिवर्सिटी का गौरव वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन को सरकार ने पैसे की कोई कमी नहीं होने दी है,
लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार अगर पटना विश्वविद्यालय को अपना लेती तो और बढ़िया हो जाता। अगर उपराष्ट्रपति चाहेंगे तो पटना यूनिवर्सिटी का सपना पूरा हो सकता है। सीएम नीतीश जब बोल रहे थे तो पटना यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रेल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की खड़े होकर मांग शुरू कर दी। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम अपनी बात कह चुके हैं,अब उपराष्ट्रपति इस पर विचार करेंगे ।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे अरसे से कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना विश्वविद्यालय पहुंचने पर भी मंच से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने की मांग रखी थी, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश की मांग को पूरा नहीं किया था।