रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के धरमपुर स्थित बैतल चौक पर न्यूट्रिशन क्लब (Nutrition Club) का उद्घाटन जिले के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने रिबन काटकर किया गया।वहीँ आगत अतिथियों का स्वागत पूर्व मुखिया मो० रिजवी ने किया। उद्घाटन समारोह का संचालन मो० नबाव अली ने किया। धन्यवाद् ज्ञापन मो० एहतेशाम ने किया।
आज इस बॉडी फैट एनालिसिस क्लब (Body Fat Analysis Club) में मोटापा से छुटकारा पाने वाले सैकड़ो लोगो का फ्री चेकउप भी किया गया।इस कार्यक्रम के मौके पर उपरोक्त लोगो के अलावे मो० रिज्जू इस्लाम उर्फ टी.टी.बाबू, नगर परिषद् के पूर्व सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, मो० शौकत, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे।