रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य के आमंत्रण पर एनसीसी 12 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सतीश शिंदे ने एनसीसी की पुनर्स्थापना के उद्धेश से कॉलेज का भ्रमण किया।
वहीँ कॉलेज में एनसीसी इकाई की संभावना पर विचार-विमर्श किया गया। कर्नल शिंदे ने कहा कि लड़कियो को एनसीसी से जुड़ना इस समय की आवश्यकता है। इससे लड़कियों को सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का मौका मिलता है।
उन्होने कहा कि बिहार की लड़कियो में असीम क्षमताएं एवं संभावनाएं मौजूद है। समाज को लड़कियों को प्रेरित करने के लिए आगे आना चाहिए। वहीँ महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कर्नल शिंदे का स्वागत किया। उन्होंने कहा हर संभव सहायता करने का वादा भी किया।
बतादे कि इस कॉलेज मे पूर्व मे एनसीसी इकाई कार्यरत्त था, लेकिन किसी कारण बस से वर्ष 2011 में बंद कर दिया गया था। इस अवसर पर एनसीसी के लिए नामित पदाधिकारी डॉ० पूजा अग्रवाल, आईक्यूएसी कोओर्डिनटर डॉ॰ विजय कुमार गुप्ता, डॉ० बिगन राम, डॉ० बिंदा कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।