अशोक कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया पंचायत के पहाड़पुर गांव वार्ड नं०- 6 के अभिनंदन कुमार की 20 वर्षीय पत्नी संजू देवी को बिजली के करेंट लगने से हुई मौत। उपयुक्त जानकारी के अनुसार संजू देवी जब मोबाइल चार्ज में लगाने गई तो उसे बिजली के करेंट लग गई।मौके पर पहुंची सास कि आवाज सुनकर आए ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर ले गया।
जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देख कर उच्चस्तरीय इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीँ उसके बाद संजू कि मौत हो गई। मौत की आवाज सुनकर परिवार वालों और मैके से आई माता रीता देवी, पिता अजय महतो, भाई नीतीश कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है।आपको बता दें कि मृतका संजू देवी की शादी महिंद्र महतो के पुत्र अभिनंदन कुमार के साथ 29 मई 2019 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार खानपुर प्रखंड अंतर्गत हरियारा चक में हुआ था। मृतिका की शादी की मात्र एक महीना 24 दिन ही हुआ की वह इस दुनिया से चल बसी।