रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के डा० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश पर
विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान विभाग भवन में मास्क का निर्माण किया जा रहा है। वहीँ सामुदायिक विज्ञान विभाग की डीन डा० मीरा कुमारी ने बताये कि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों,
शिक्षकों और मजदूरों के लिये विश्वविद्यालय में ही मास्क निर्माण कर वितरण किया जा रहा है।
इससे जहां विश्वविद्यालय के लाखों रूपये की बचत हो रही है वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिये विश्वविद्यालय में सभी कर्मियों को मास्क की आपूर्ति भी की जा रही है।
विश्वविद्यालय में छात्रों की छुट्टी है इसलिये मास्क निर्माण का कार्य ऐपरेल डिजाइन विभाग के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी
मिलकर कर रहे हैं। वहीँ विश्वविद्यालय में प्रतिदिन लगभग एक हजार मास्क का निर्माण का निर्देश रोज किया जा रहा है।
आपको बता दें कि कुलपति डा० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव विश्वविद्यालय में सैनिटाईजर का भी निर्माण कर रहे हैं।