*किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू, आदेश जारी। हर खबर पर पैनी नजर।*

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर:- भारत सरकार ने पूरे भारतवर्ष में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत पीएम किसान कार्यक्रम चलाया है। जिसमें सभी किसानों को दो हजार करके साल में तीन किस्त मिलने हैं। अब इसी कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को एक और सौगात का आगाज भारत सरकार ने कर दिया है।

जिसके तहत पी.एम. किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का लाभ प्रदान किया जाएगा। अर्थात् जिन किसानों को P.M. KISAN का लाभ मिल रहा है तथा उनके नाम पर कोई किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) नही है तो वो किसान अपना KCC कार्ड बनवाने के लिए एक पेज का एप्लीकेशन-फॉर्म जोकि विभाग के वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर उपलब्ध है।

उसे भर कर संबंधित बैंक जिसमे P.M. KISAN का खाता है वहां संपर्क करें। इस आलोक में भारत सरकार के सूचना तकनीक मंत्रालय के अंग कॉमन सर्विस सेंटर के सभी वि.एल.ई. को सूचित किया है कि यदि कोई किसान वि.एल.ई. से यह फॉर्म मांगे तो आप जनरल प्रिंट रेट या ज़ेरॉक्स रेट पर यह फॉर्म उन्हें अवश्य उपलब्ध कराएं तथा किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी मिल सके एवं जागरूक भी करें।

Related posts

Leave a Comment