ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर:- जिले में अपराधी है बेखौफ… साइबर क्राइम कंट्रोल पर नहीं है और साइबर सेल हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इसी क्रम में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसण्ड पूर्वी वार्ड 1 निवासी मोहम्मद कासिम के पुत्र मोहम्मद नसरुल (26) ने थाने में आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि मेरे भारतीय स्टेट बैंक, शाखा- किशनपुर, खाता- संख्या 11888133880 से 26 जनवरी 2020 को ₹40000 अवैध रूप से निकासी कर ली गई है।
इसके पूर्व 25 जनवरी को 4 बार में ₹40000 अवैध रूप से निकासी कर ली गई है।पीड़ित खाता धारी ने साइबर सेल थाना समस्तीपुर को भी प्रतिलिपि दी है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
आपको बता दें इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी है और यह मामला ज्यादातर स्टेट बैंक से जुड़ा हुआ है पीड़ित जब बैंक की तरफ जाते हैं तो बैंक से उन्हें कोई मदद नहीं मिलती और उन्हें थाने पर भेज दिया जाता है।
लगता है कि हमारे जिला का साइबर सेल भी लगता है कि आधुनिक नहीं है। जिस कारण अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आखिर इन घटनाओं का दोषी कौन है?