रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के जितवारपुर स्थित रावण विध्वंस स्थल हाउसिंग बोर्ड मैदान और मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन स्थल मगर दही घाट का निरीक्षण जिलाधिकारी शशांक शुभंकर व पदाधिकारी ने किया।
वहीँ जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देशित किया गया की मूर्ति विसर्जन स्थल पर पूरी तरह से साफ सफाई हो, यहां जो भी कूड़ा कचरा है उसे हटाना तुरंत सुनिश्चित करें,
साथ ही मुख्य सड़क से नीचे वाले स्थान को स्लोपिंग अच्छे ढंग से करा दें। इसी तरह हाउसिंग बोर्ड में जहां रावण विध्वंस लीला होना है वहां पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
बैरिकेड के अंदर कोई भी जनता या आम नागरिक नहीं जाए ताकि विस्फोट के समय बारूद के कन किसी व्यक्ति पर ना जा गिरे। जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी सुझाव दिया गया की संध्या 5:00 बजे से पूर्व रावण विध्वंस लीला कार्यक्रम पूर्ण हो जाना चाहिए।