*समस्तीपुर टाउन पेज कम समय में ही जिला वासियों की धङकन बन गया।*
रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के समस्तीपुर टाउन पेज के एक लाख फाॅलोअर्स पूरे होने पर एडिटोरियल टीम ने मनाया जश्न और केक काटकर एक-दूसरे के बीच बांटी खुशियाँ और दीया बधाई। वहीँ खबरों की प्रमाणिकता, सटीकता, वेब कीपन व सच्चाई से बिना किसी समझौते के इस यात्रा को लोगों ने भी भरपूर साथ दिया। सोशल मीडिया के बढ़ते वैश्विक प्रभाव से हम सभी वाकिफ़ हैं। चाहे देश दुनिया से जुङी खबरों से पल भर में जुङने की बात हो या फिर एक अपील के जरिए आपदा या मुश्किल के वक़्त लोगोंं के साथ की तलाश हो।सोशल मीडिया हर समय अपनी उपयोगिता साबित करता रहा।
ऐसे ही सामाजिक क्रांति का रहबर है समस्तीपुर टाउन पेज। उक्त बातें सभी वक्ताओं ने कहीं। महाकवि विघापति जी की प्रयाण भूमि व जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली समस्तीपुर जिले के सबसे बड़े फेसबुक पेज समस्तीपुर टाउन पेज के एक लाख फोलोअर्स पूरे होने पर शहर के एक नामचीन होटल में सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया गया।
जिसमें शामिल एडिटोरियल टीम के सदस्यों ने समस्तीपुर टाउन पेज के एक लाख फाॅलोअर्स पूरे होने पर जश्न मनाया। इस दरम्यान केक काटकर व मिठाईयाँ खिला कर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए एक दूसरे को बधाईयाँ और शुभकामनाएं दीया। वहीँ पेज के मुख्य एडमिन सह संपादक अविनाश राय ने इस अवसर पर कहा कि आज से कुछ वर्ष पहले इस पेज को अनायास ही बनाया गया था।उन दिनों समस्तीपुर जिला मुख्यालय से जुङे प्रमुख स्थान व महत्वता वाले जगहों की तस्वीरें अपलोड किया जाता था।
वहीँ बदलते दौर में धीरे-धीरे जिले की कुछ प्रमुख खबरों को भी जगह दिया जाने लगा। नतीजतन धीरे-धीरे लोगों का जुङाव बढ़ता गया। आज जिले के सबसे बड़े फेसबुक पेज के रूप में लोगों के सामने है। यह हमारी दृढ संकल्पना का परिणाम हैै।
वहीँ वरीय पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता पद्माकर सिंह लाला ने टीम के सभी सदस्यों को इस ऐतिहासिक मौके पर बधाईयाँ देते हुए कहा कि समस्तीपुर टाउन आज जिलावासियों के लिए खबरों की संजीवनी बन चुकी है। इस पेज के जरिए फाॅलोअर्स जिले सहित राज्य व देश स्तर की लगभग सभी खबरों से अपडेट रहते हैं।यहाँ की तमाम जानकारियां व गतिविधियां उन्हें इस पेज के जरिए मिलती रहती है।उन्होंनें कहा कि समस्तीपुर टाउन आज जिलावासियों की धड़कन बन गया है।जिलावासी बङी ही सिद्दत के साथ इसकी खबरों का इंतजार किया करते हैं।
इस समस्तीपुर टाउन पेज सामाजिक क्रांति का वाहक बन कर उभरा हैं।
पत्रकार व अधिवक्ता रमण कुमार ने अपने संस्मरण को उद्बोधित करने के दरम्यान कहा कि समस्तीपुर टाउन पेज से कई खट्टी-मीठी यादें जुड़ी हुई है। एक वक्त था जब इस पेज की खबरों को लोग नजर अंदाज किया करते थे। धीरे-धीरे खबरों ने ऐसा असर दिखाया कि अब लोग समस्तीपुर टाउन पेज के अपडेटस का इंतजार करते रहते हैं।
भूतपूर्व सैनिक सह पत्रकार रमेश शंकर झा व वंदना झा ने इस पेज की कामयाबी का श्रेय संपादक अविनाश राय की दूरदर्शिता व कङी मेहनत के साथ-साथ टीम वर्क को दिया। उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व है कि इस पेज की पहचान वैश्विक स्तर पर बढ़ रही हैं।
पत्रकार अंगद कुमार सिंह ने कहा कि कम समय में ही समस्तीपुर टाउन पेज ने आम जनमानस की विश्वसनीयता हासिल की है। खबरों की प्रमाणिकता, सटीकता, बेबाकीपन व सच्चाई से बिना किसी समझौते के इस यात्रा को लोगों ने भी भरपूर साथ दिया। नतीजतन आज यह जिला वासियों की भावनाओं का मंच बन कर अपनी वैश्विक पहचान स्थापित कर चुका है।
पत्रकार रूपक कौशल व कुणाल गुप्ता ने आगत लोगों का स्वागत करते समस्तीपुर टाउन पेज के सभी फाॅलोअर्स, शुभेच्छुओं व दर्शकों-पाठकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर टाउन पेज आज युवा पीढ़ी की आवाज बन कर उभर रहा है।मौके पर मुख्य संपादक अविनाश राय, वरीय पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता पदमाकर सिंह लाला, पत्रकार व अधिवक्ता रमण कुमार, भूतपूर्व सैनिक सह पत्रकार रमेश शंकर झा, पत्रकार वंदना झा, पत्रकार अंगद कुमार सिंह, पत्रकार रूपक कौशल, पत्रकार कुणाल गुप्ता, मनीष कुमार सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।