*सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ, दिलाई गई सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

हमसे जुड़ने के लिए टच करें।

रमेश शंकर झा,

समस्तीपुर:- स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 146वीं जयन्ती (31 अक्टूबर) के अवसर पर भारतीय रेल द्वारा हर वर्ष “सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ मनाया जाता है। इस बार भी ऐसी ही जागरूकता सप्ताह केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन पर पूर्व मध्य रेल के सतर्कता संगठन के मार्गदर्शन में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 तक मनाया जा रहा है।

फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए टच करें।

इस बार के ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ की थीम है स्वतंत्र भारत @75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता। रेलवे द्वारा इस सप्ताह के दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आज प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने समस्तीपुर के समस्त रेलकर्मियों को ‘‘सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा’’ दिलाई गई।

टेलीग्राम से जुड़ने के लिए टच करें।

‘‘सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा’’ कार्यक्रम समस्तीपुर मंडल के प्रत्येक इकाई में इकाई के प्रधान द्वारा आयोजित किये गये। इस प्रकार ‘‘सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा’’ से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। इस सप्ताह के दौरान स्थानीय स्कूल एवं कॉलेजों में बच्चों के बीच क्विज, डिबेट, लेखन प्रतियोगिता इत्यादि के आयोजन के साथ-साथ स्काउट एवं गाईड के कैडेटों द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले यात्रियों को ‘‘स्वतंत्र भारत @75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’’ थीम का पोस्टर, बैनर के माध्यम से संवेदनशील बनाने की भी योजना है। ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ रेलकर्मियों एवं नागरिकों के बीच सत्यनिष्ठा बढ़ाने में काफी सहायक सिद्ध होगी।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए टच करें।

कु ऐप से जुड़ने के लिए टच करें।

इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए टच करें।

ट्विटर से जुड़ने के लिए टच करें।

Related posts

Leave a Comment