रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के जोनल मजिस्ट्रेट सह वरिय उप समाहर्ता के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में संत कबीर इंटर कॉलेज में 2 छात्र, महिला कॉलेज समस्तीपुर में 9 छात्राएँ,
कन्या मध्य विद्यालय, कचहरी कैंपस में 8 छात्राएँ चिट के साथ पायी गई। ऐसी स्थिति में सभी 19 परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में लिखने से वंचित कर दिया गया। वही संत कबीर डिग्री कॉलेज में 3 छात्रों को चिट से लिखते हुए पाया गया,
और उन तीनों छात्रों को निष्कासित किया गया। वहीं संबंधित परीक्षा कक्षों के 7 इन्विजिलेटरस (invigilators) को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश देते हुए उन्हें अगली पाली की परीक्षा की ड्यूटी से हटा देने का निर्देश दिया।