रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित डी०एल०एड० (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम प्रशिक्षण सत्र 2019/2021 का प्रथम वर्ष एवं सत्र 2018/2020 का द्वितीय वर्ष की परीक्षा, समस्तीपुर जिला मुख्यालय अन्तर्गत चार परीक्षा केंद्रों पर:- ०१. +2 तिरहुत एकेडमी समस्तीपुर, ०२. राजकीयकृत +2 बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर समस्तीपुर, ०३. आर०एस०बी० इंटर, स्कूल समस्तीपुर एवं ०४. एस०आई०के०एस०डी० बालिका उच्च विद्यालय, घोषलेन समस्तीपुर पर दिनांक:- 02/12/2020 से 14/12/2020 तक परीक्षा कार्यक्रमानुसार संचालित होगी।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र दिनांक 10/09/2020 के द्वारा कोविड-19 के समक्ष परीक्षा संचालन हेतु निर्गत दिशा-निर्देश के अनुरूप किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक आइसोलेशन रूम रखा जाय तथा ऐसे अभ्यर्थी, जिनमें कोविड-19 के लक्षण दिख रहा हो उन्हें उस कमरा में बैठा कर परीक्षा ली जाय।
परीक्षार्थी मास्क/फेस कभर पहने रहेंगे साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र को सूचित कर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय। ऐसी स्थिति पाये जाने पर केन्द्राधीक्षक, सिविल सर्जन समस्तीपुर को मोबाईल सं०:- 9470003701 पर सूचित करेंगे। विधि-व्यवस्था संधारण तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर एक से अधिक स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जोन में विभक्त कर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गयी है। भौगोलिक स्थिति के अनुसार परीक्षा केन्द्रों को सम्बद्ध करते हुए गश्ती दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
वहीं परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा संचालन हेतु प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक एवं कमरे में न्यूनतम दो वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति केन्द्राधीक्षक करेंगे। परीक्षा कार्यक्रमानुसार परीक्षा दिवस को सदर अनुमंण्डल कार्यालय समस्तीपुर में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया जाता है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या:- 06274-222099 है।
यातायात व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्त स्थल एवं उसके आसपास यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं भीड़ को नियंत्रित कराना सुनिश्चित करेंगें। सिविल सर्जन समस्तीपुर किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए सदर एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में चिकित्सक दल एम्बुलेंस सहित की प्रतिनियुक्ति कर लगातार तैयार स्थिति में रखेंगे। सिविल सर्जन सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दिवस को प्राथमिक चिकित्सा के साथ ए०एन०एम० की प्रतिनियुक्ति ससमय सुनिश्चित करायेंगे।
इस के लिए जिला प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु कटिबद्ध है।