*माकपा सह किसान नेता का० रामयुक्त राय के 7वीं पुण्यतिथि के अवसर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

                                                 राजकुमार राय,                                                                     समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के माकपा सह किसान नेता का० रामयुक्त राय के 7वीं पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस पुण्यतिथि का आयोजन दिनेश राय की अध्यक्षता में किया गया।

वहीँ सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार, जिला सचिव रामाश्रय महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह, जिला कमिटी सदस्य उपेन्द्र राय रघुनाथ राय, रामसागर, ललन कुमार, ए हादी, एलसीएम धीरज कुमार, अनिल कुमार, जयशंकर, अयुब, मीरा देवी ने उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा करते हुए माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि देते हुए अपनी अपनी श्रद्धा सुमन व्यक्त किया।

https://youtu.be/pXLsg1Krb40
पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


https://youtu.be/pXLsg1Krb40 *पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

Related posts

Leave a Comment