रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में 9/10 अगस्त 2019 को समस्तीपुर विधि महाविद्यालय में आहूत आइसा के 13वीं राज्य सम्मेलन की सफलता को लेकर आज आइसा ने पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में आइसा ने आज की वर्तमान समस्या को, नफरत नहीं अधिकार चाहिए, शिक्षा और रोजगार चाहिए को मुख्य नारा बनाया है।
वहीँ विश्वविद्यालयों में फंड कटौती, फीस वृद्धि, निजीकरण, आरक्षण में कटौती आदि का जोरदार विरोध अपने पोस्टर के माध्यम से किया है, साथ ही छात्र-युवाओं से भगत सिंह-अंबेदकर के सपनों का समतावादी भारत बनाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया है।
पोस्टर जारी करते हुए आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, छात्रसंध महासचिव लोकेश राज, जिला नेता दीपक यादव, मनीष राय, आशा कुमारी, प्रिति कुमारी इत्यादि ने कहा है कि अपने संघर्ष के मुद्दे को लोकप्रिय ढ़ंग से अपने सम्मेलन के पोस्टर पर आइसा लाकर, इसे आकर्षक तो बनाया ही है। छात्र आंदोलन का शंखनाद भी किया।
वहीँ प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस आशय का जानकारी देते हुए आइसा जिला प्रभारी सह माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस पोस्टर को आज जिले के सभी प्रखंडों के साथ-साथ संपूर्ण बिहार में भेजवाया जा रहा है। उनहोंने आशा व्यक्त किया कि यह पोस्टर सम्मेलन के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा।